●UPDATES: Handwashing is one of the best ways to protect yourself and your family from getting sick. Learn when and how you should wash your hands to stay healthy.

News Post : इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड के वेबसाइट का श्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया उद्घाटन इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड की वेबसाइट का उद्घाटन माननीय स्वामी प्रसाद मौर्या मंत्री श्रम एवं रोजगार ने अपने सरकारी आवास पर किया माननीय स्वामी प्रसाद मौर्या जी ने कहा की इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा किये जा रहे प्रयास और कार्य भारत में एक अनूठी पहल है और साथ ही शुभ कामनाये भी दिया, इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू सिंह, सीईओ, ऑपरेशन हेड एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का कार्य भारत में किसी संस्था अथवा व्यक्ति द्वारा , व्यापार , कला, लेखन या किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट्ता हेतु रिकॉर्ड बुक में रिकॉर्ड अंकित करने वाली एक अग्रणी संस्था है जो उच्च शिक्षित जूरी सदस्य द्वारा मानक पर निगरानी के आधार पर की जाती है । यह संस्था देश की जानी मानी हस्तियों एवं विशिष्ट प्रतिभा संपन्न युवा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मुकेश अम्बानी उद्योगपति, मनोज बाजपाई फिल्म स्टार, रविश कुमार न्यूज़ एंकर, ए.आर. रहमान म्यूजिक कंपोजर, सहित लखनऊ (मलिहाबाद) के मैंगो मैन कलाम उल्लाह सहित कई जानी मानी हस्तियों एवं प्रतिभाओ को रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर चुकी है। साथ ही संस्थान ने लखनऊ व् कानपुर की विशिष्ठ व्यक्तियों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान को उनका प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया जिनमे माइलस्टोन कंसल्टिंग ग्रुप के निदेशक श्री राहुल गुप्ता (उत्कृष्ट रोजगार सेवा हेतु), आश्रय हेल्थ केयर सर्विसेज के निदेशक श्री अजय मौर्या (उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा हेतु) आई. सी. टी., आई टी आई (ICT ITI) के प्रधानाचर्य श्री चैतन्य जैन गाजियाबाद एवं कानपुर की संस्था श्री साई बाबा एजुकेशनल एवं सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह को दिव्यांग बच्चो की उत्कृष्ठ शिक्षा हेतु प्रदान किया।


News Post Details :
click for more details 
http://www.vaanishreenews.com/national/%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AC%E0%A5%81%E0%A4%95-%E0%A4%91%E0%A4%AB-%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%89/




At India Glory book of Records, we are always looking forward to hearing from you. If you have any new ideas, questions, doubts, queries, comments or suggestions for us, you can contact send us via email to support@indiaglorybookofrecords.com

Our Contacts